Chhallywood : कोरोना संक्रमण की चपेट में आए छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा

रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में आतंक मचा रखा है। इस लहर से अब शायद की कोई बच पाया है। एक के बाद एक लोगों को शिकार बनाने के बाद अब कोरोना ने छालीवुड (Chhallywood) को अपना निशाना बनाया है। खबर आई है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा (Chhattisgarhi film actor Padmashree Anuj Sharma) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। अपने ट्विटर अकॉउंट (Twitter account) पर उन्होंने यह जानकारी साझा की है।


लो हम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए…
पर हम सोच में पॉजिटिव रहेंगे, सेहत का ख़्याल रखेंगे और कोरोना को हराएंगे…
आप सब भी लॉकडाउन का पूरा पालन करें .. घर पर रहें , खुद को सुरक्षित रखें।
हम सब मिलकर जीतेंगे, कोरोना हारेगा ‘देश जीतेगा’।।#CGFightsCorona #IndiaFightsCOVID19#Covid_19 pic.twitter.com/fwT6x31IaO— Anuj Sharma (@anujsharmacg) April 20, 2021
अनुज शर्मा (Anuj Sharma)) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – लो हम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। पर हम सोच में पॉजिटिव रहेंगे, सेहत का ख़्याल रखेंगे और कोरोना को हराएंगे। आप सब भी लॉकडाउन का पूरा पालन करें, घर पर रहें, खुद को सुरक्षित रखें। हम सब मिलकर जीतेंगे, कोरोना हारेगा ‘देश जीतेगा।’
