छत्तीसगढ़ : नक्सलियों पर पुलिस ने किया ड्रोन स्ट्राइक

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर पहली बार ड्रोन स्ट्राइक हुआ है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फ़ोटो और वीडियो भी जारी किया गया है।


नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को ड्रोन से 12 बम गिराये गए। ड्रोन हमले से पहले ही नक्सलियों ने जगह बदल डाली थी। इस ड्रोन स्ट्राइक से नक्सलियों को को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
