BIG NEWS : रायपुर में दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े राजातालाब इलाके के गरबा मैदान के पास चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भतीजे मनोज हरपाल की शिकायत पर पुलिस ने विकास सिंह ठाकुर उर्फ गोलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मनोज ने बताया कि उसके चाचा मृतक प्रवीण हरपाल कल यादवपारा के पास गरबा मैदान में मोहोल्लेवासियो के साथ बैठे थे, इसी दौरान विकास ने पीछे से आकर प्रवीण के पेट के बाएं हिस्से में चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।इसके बाद 108 संजीवनी आने के पहले ही प्रवीण ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की और हत्यारे को पकडऩे टीम रवाना किया। आरोपी विकास को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।