October 13, 2024

BIG NEWS CG : उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर जारी आदेश किया रद्द, अब इस तरह होंगी सभी परीक्षाएं


छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालों में कोई भी परीक्षा विद्यार्थी को केंद्रों में बुलाकर नहीं ली जाएगी। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा घर में प्रश्नपत्र भेज कर ली जाएंगी। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग आज ही इसके आदेश जारी कर रहा है। इससे पहले आज सुबह ही ऑफलाइन परीक्षा का आदेश आया था, जिसे बदल दिया गया है।


उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया, विभाग के उप सचिव जीएल सांकला के हस्ताक्षर से बुधवार को ऑफलाइन परीक्षा का आदेश जारी हो गया था। यह आदेश केवल अंतिम अथवा अंतिम सत्र की परीक्षाओं के लिए था। शेष कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन अथवा ब्लेंडेड कराने का निर्देश दिया गया था। बाद में इस आदेश को संशोधित कर नया आदेश जारी हो गया है।