BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने किया ASI का अपहरण

बीजापुर। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है की ड्रोन के हमले के आरोप के बीच बीजापुर के बेहद संवेदनशील इलाक़े गंगालूर के पालनार से जवान का अपहरण कर लिया गया है। माओवादियों ने उसका घर से ही अपहरण कर लिया। जवान डीआरजी जगदलपुर में पदस्थ है। ASI का नाम मुरली ताती है, और उसका घर पालनार में हैं। पालनार अति संवेदनशील इलाक़ों में से एक के रुप में चिन्हित है।


