September 26, 2023

BIG NEWS CG : ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिश्तेदार ने ही दिया घटना को अंजाम


कोरबा। कांग्रेसी नेता हरीश कंवर, पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। हत्या का आरोपी मृतकों का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है। आरोपी ने अपना जुर्म मान लिया है। आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी पुष्टि की है। पारिवारिक विवाद में हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है।


बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की धारदार हथियार से हत्या कर गई है। मृतकों में बेटा हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और पोती आशी शामिल है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस पूरी घटना का जल्द खुलासा कर सकती है।

पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने हत्या के तरीके को निर्मम और बर्बर बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरीश कंवर के परिवार की हत्या की गई है उससे वह स्तब्ध है। हरीश से उनके पारिवारिक सम्बन्ध हैं ऐसे में उनके लिए यह घटना हैरान कर देने वाली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के बड़े भाई के साले ने यह हत्या की है और हत्या की प्लानिंग उसकी भाभी ने की थी। बड़ा भाई भी इस परिवार के साथ ही रहता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *