BIG NEWS : पतंजलि योगपीठ में 83 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, बाबा रामदेव का भी हो सकता है कोरोना टेस्ट
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ( Patanjali Yogpeeth) में 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद अब प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।वहीं पतंजलि पीठ में मौजूद अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की जा रही है।
पढ़िए पूरी खबर–
जानकारी के अनुसार पतंजलि योगपीठ ( Patanjali Yogpeeth ) के कई संस्थानों में हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हरिद्वार (Haridwar) के सीएमओ डॉक्टर शंभू झा ने बताया कि 10 अप्रैल से अब तक पतंजलि योगपीठ आचार्यकुलम (Patanjali Yogpeeth Acharyakulam) और योग ग्राम में 83 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इन कोरोना मरीजों को पतंजलि परिसर में आइसोलेट किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की भी कोरोना जांच की जाएगी।