BIG NEWS : पेट्रोल चोरी करते पकडे जाने पर आरोपी ने किया मारपीट और मोबाईल व एक्टीवा चोरी कर फरार

भिलाई। घर के बाहर खड़ी एक्टीवा मोपेड से पेट्रोल चोरी करते देख लेने पर आरोपी ने डंडे से मारकर लहुलुहान कर दिया तथा मोबाईल व एक्टीवा चोरी कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट जामुल थाने में दर्ज करायी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 16 गोकुलनगर कुरुद निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह 40 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 21 अप्रैल को सुबह 5 बजे घर के सामने खड़ी स्कूटी से एक व्यक्ति पेट्रोल चोरी कर रहा था देख लेने पर आरोपी डंडे से प्रार्थी के सिर पर प्रहार कर लहुलुहान कर दिया व हाथ में रखा वीडियोंकॉन कंपनी का कीपेड मोबाईल लूट लिया। चिल्लाने पर प्रार्थी का बेटा इलाज के लिये अस्पताल ले गया था वहां से वापस आने पर घर के पास खड़ी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 डीजे 8745 अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये को भी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
