March 28, 2024

Fact Check : सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस! जानिए क्या है सच


नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की कच्चे प्याज के साथ सेंधा नमक के सेवन से रुकोरोना वायरस से ठीक हो जाता है। क्या आखिर में इससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है तो आइए जानते है–


देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।

दरअसल वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि कच्चे प्याज के साथ सेंधा नमक के सेवन से रुकोरोना वायरस से ठीक हो जाता है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस दावों को खारिज किया है।

वायरल ऑडियो के दावों की जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि यह दावा रुफर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कच्चे प्याज और सेंधा नमक के सेवन से कोरोना का ईलाज किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *