बीमार पत्नि को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार हुआ पति, पुलिस कर रही पति की तलाश
जगदलपुर। बीमार पत्नि को इलाज करवाने के नाम पर कोंडागांव से यहां लाकर अपनी प्रेमिका को लेकर भाग जाने वाले पति की तलाश पुलिस कर रही है। महिला फूलबती ने बताया कि तब से वह यहां से वहां भटक रही है, उसके पास कोंडागांव जाने के लिए किराया के पैसे भी नहीं है। फूलबती को डायल 112 ने सुरक्षित घर पहुंचने लिए जीवन ट्रैवल्स बस में बैठा कर रवाना किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धरमपुरा-01 कैलाश होटल के पास एक महिला के रोते हुए रास्ता भटकने की सूचना डायल 112 को मिली। मौके पर पहुंची टीम को पूछताछ पर महिला ने अपना नाम फूलबत्ती विश्वकर्मा पति संतु विश्वकर्मा निवासी कोंडागांव बताया। उसने यह भी बताया कि उसका पति उसे एक हफ्ता पहले इलाज के लिए लाकर महारानी हॉस्पिटल में भर्ती किया। मेरे पति का दूसरी लड़की से संबंध होने के कारण वह उसे छोड़कर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है।