May 29, 2023

बड़ा हादसा : ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत, रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के चलते हुआ बड़ा हादसा

शाहजहांपुर। गुरुवार सुबह शाहजहांपुर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी।

मिली जानकारी के अनुसार घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है। अभी कुछ और शवों के मिलने की आशंका है।

You may have missed