September 20, 2024

इलाज के लिए भटकती रही महिला, भखारा अस्पताल में नहीं किया भर्ती


धमतरी। भखारा को तहसील का दर्जा दे दिया गया है। लेकिन अभी भी वहां के अस्पताल में सुविधा नहीं के बराबर है। मरीजों को भर्ती करने तक की सुविधा वहां पर उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से आसपास के पीडिघ्त लोगों को धमतरी या कुरूद रिफर कर दिया जाता है।


ऐसे ही एक मामला गुरूवार को सामने आया। भखारा वार्ड क्रमांक 6 निवासी श्यामा शर्मा को सांस लेने में तकलीफ हुई। 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे परिजन भखारा अस्पताल ले गए। जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। पूछने पर वहां मौजूद नर्स ने पहले उसका कोविड टेस्ट कराने कहा।

टेस्ट निगेटिव आने के बाद भी उसने जीवन दीप समिति के परची में जिला अस्पताल के लिए रिफर लिख दिया। उस क्षेत्र के लिए भखारा एक बड़ा नगर है। जहां लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। उस क्षेत्र के विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को इस मामले में ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों को भटकना न पड़े। ऐसे ही कारणों से मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। इस संबंध में वहां के बीएमओ डॉ. बंगानी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।

सोर्स – vision news service  (VNS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *