January 16, 2025

BIG NEWS CG : लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब के तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार


जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के तारागांव से पुलिस ने जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान दो शराब तस्करों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने दोनो शराब तस्करों अशोक दीवान और नयेन्द्र सिंह उर्फ बबलू निवासी बाकेल खासपार को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार मुख्य आरोपी रोमनाथ की तलाश कर रही है।


भानपुरी टीआई राजेश मरई ने बताया कि जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की मैक्स वाहन में दो लोग संदिग्ध सामान लेकर कुम्हली की तरफ से तारागांव की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तारागांव एनएच 30 में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने कुम्हली की तरफ से आ रही एक मैक्स वाहन सीजी 13 सी 0591 की तलाशी में पुलिस ने वाहन में रखे सफेद रंग की कार्टून में से एमपी की बनी अंग्रेजी शराब की 50 पौवा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 06 हजार रुपये आंकी गई है।


You may have missed