January 16, 2025

BIG NEWS CG : विवाह में कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करना पड़ा भारी, वसूला गया हजारों रुपये का जुर्माना


जगदलपुर। बस्तर नगर पंचायत के नाईकगुड़ा में चले रहे एक विवाह समारोह में कोविड के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर सबंधित परिवार पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नाईकगुड़ापारा के वीरसिंह पटेल की पुत्री के विवाह में 70 से 80 लोग की भीड़ एकत्रित थी जबकि विवाह समारोह में लॉकडाउन अवधि में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।

विवाह समारोह में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 05 हजार का जुर्माना वसूला गया है। बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे के निर्देश पर तहसीलदार कमल किशोर साहू एवं बस्तर थाना प्रभारी प्रेम झा के नेतृत्व कार्रवाई की गई।


You may have missed