CG LOCKDOWN BREAKING : सभी जिलों में 5 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन!

रायपुर। प्रदेशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना काबू से बाहर है। गुरूवार को राज्य में 16 हजार 750 नए केस सामने आए थे, वहीं पहली बार राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 207 मरीजों की मौत हुई थी। चिकित्सा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि राज्य में कोरोना स्प्रेड हो चुका है।


शहरी इलाकों से लेकर गांवों तक इसकी भीषण चपेट में हैं। लिहाजा हालात सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा। केंद्र सरकार के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी राज्य में बढ़ते संक्रमण दर पर चिता जाहिर की गई. बताते हैं कि इस दौरान ही केंद्र ने आंकड़ों के आधार पर संक्रमण चेन तोड़ने लाॅकडाउन आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में लागू लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ाये जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक लाॅकडाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने कलेक्टरों को यह अधिकार दिया है कि अपने जिलों में संक्रमण दर देखते हुए लाॅकडाउन 5 मई तक आगे बढ़ा सकते हैं।
