February 17, 2025

BIG NEWS CG : नक्सलियों ने की अगवा किए SI मुरली की हत्या, शव को सड़क पर फेक भागे नक्सली


बीजापुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 3 दिनों से नक्सलियों के कब्जे में एसआई मुरली ताती की हत्या कर दी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।


पढ़िए पूरी खबर–
जानकारी के अनुसार एसआई मुरली ताती की हत्या के बाद नांदलूर के पास सड़क पर शव फेंक दिया। देर रात नक्सलियों ने जवान की लाश को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। वहीं एसआई मुरली ताती के शव के पास नक्सली पर्चा भी फेका है। जिसमें नक्सलियों ने जवान की हत्या के बारे में बताया है।

इसे भी पढ़ें– Fact Check : सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस! जानिए क्या है सच

बता दें कि 21 अप्रैल को नक्सलियों ने जवान को उसके घर से अगवा किया था। जवान की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज एक समिति का गठन कर नक्सलियों से मिलने वाले थे। इस बीच नक्सलियों ने अगवा जवान की बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जवान की लाश बरामद कर लिया है।


You may have missed