रायपुर लॉकडाउन–3 : राजधानी में अब 6 मई तक लॉकडाउन..चिकन मटन सहित इन दुकानों को दी गई छूट
रायपुर। रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र दिनांक 6 मई 2021 प्रातः सुबह 6:00 बजे तक पूर्ववत कंटेनमेंट जोन रहेगा उपरोक्त दर्शित अवधि में रायपुर जिले की सभी सीमाएं पूर्णता सील रहेंगे, उपरोक्त अवधि में सभी अस्पताल मेडिकल दुकाने क्लीनिक एवं पशु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी सभी प्रकार की मंडियां तथा थोक फुटकर एवं ग्रॉसरी दुकानें बंद रहेंगी किंतु आवश्यक वस्तुओं माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक दी जाती है।
फल सब्जी अंडा पोल्ट्री मटन मछली एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 02 बजे तक केवल स्ट्रीट वेंडर ठेले वालों पिकअप मिनी ट्रक अन्य उपयुक्त छोटे वाहनों के माध्यम से की जा सकेगी
आपको बता दें इस बार स्थानीय ऑनलाइन शॉप तथा ई-कॉमर्स सेवाएं यथा अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि को उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी हेतु अनुमति प्रदान की गई है किंतु शॉप स्टोर आम जनता के लिए नहीं खुलेंगे उपरोक्त अनुसार होटलों एवं रेस्टोरेंट्स से केवल स्विग्गी जोमैटो इत्यादि ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति दी जाती है किंतु ग्राहकों के लिए इन हाउस डायनिंग तथा टेकअवे पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा भीड़ भाड़ या निर्देशों का उल्लंघन होने पर होटलों एवं रेस्टोरेंट को नियमानुसार 30 दिन हेतु सील करने की कार्यवाही की जाएगी।