September 29, 2023

ये है गहने खरीदने खरीदने का सही मौका, 35855 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव


नई दिल्ली। शादी-विवाह के इस सीजन में सोने के गहने खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। सर्राफा बाजारों आज 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 47615 रुपये पर खुला और बाद में केवल 8 रुपये टूटकर 47806 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी आज 648 रुपये प्रति किलो टूटी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 47615 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट का भाव 43790 रुपये पर आ गया है।


दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पडऩे से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया। इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयार्क स्थित जिंस एक्सचेंज बाजार कामेक्स में हाजिर मूल्य 1,784 डालर प्रति औंस पर मजबूती में बने रहने से सोने के दाम में टिकाव बना रहा। मांग कमजोर पडऩे से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। इसमें 11,109 लॉट के लिए सौदे किए गए। विश्लेषकों का मानना है कि सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *