छत्तीसगढ़ के इस युवा इंजीनियर ने बनाई छत्तीसगढ़ की पहली सोशल मीडिया साइट काकरतहस.कॉम

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से युवा इंजीनियर (Young engineer) ने अपने साथी के साथ मिलकर फेसबुक व व्हाट्सएप (Facebook and whatsapp) की तरह राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट (Social media site) `काकरतहस.कॉम` (kakarathas.com) बनाई है। लोग अब इस सोशल साइट पर अपना अकाउंट भी बना रहे हैं।


अम्बिकापुर (Ambikapur) के बौरीपारा निवासी इंजीनियर ऋषभ जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हुए लॉकडाउन (Lockdown) में आइडिया आया कि क्यों न छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) की सोशल मीडिया साइट बनाई (Social media site) जाए, इसी पर काम करते हुए साथी मो. ताहिर अंसारी के साथ मिलकर मैंने राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट `काकरतहस.कॉम` (kakarathas.com) बनाई। इस साइट पर नये फ्रेन्ड्स बना भी बनाए जा सकते हैं, वहीं फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं। ऋषभ ने कहा कि काकरतहस.कॉम (kakarathas.com) को छ्त्तीसगढ़ का फेसबुक भी कहा जा सकता है। काकरतहस शब्द छ्त्तीसगढ़ी भाषा (Chhattisgarhi language) से लिया गया है।
