March 28, 2023

BIG NEWS : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जिला लगातार कोरोना का प्रकोप जारी है। इसी बीच मुख्यालय के पथरागुड़ा निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताए जाने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जबकि युवक की कोविड रिपोर्ट जांच के बाद नेगेटिव बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरागुड़ा निवासी योगेश कुमार साहू को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया, जिससे वह अवसाद से ग्रसित गया और अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि योगेश कुमार साहू ने आरटीपीआर जांच भी कराई थी, जिसकी रिपोर्ट आने से पहले ही युवक मौत को गले लगा चुका था। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि फौत कायम करने के बाद विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि युवक को कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।