February 18, 2025

कोरोना BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज 11223 लोगों ने दी कोरोना को मात और 190 लोगों ने हारी कोरोना से जंग


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 12666 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 1639 मरीज, दुर्ग से 1355, राजनांदगांव से 661, बालोद से 364, बेमेतरा से 476, कबीरधाम से 299, धमतरी से 290, बलौदा बाजार से 706, महासमुंद से 402, गरियाबंद से 324, बिलासपुर से 988, रायगढ़ से 761, कोरबा से 791, जांजगीर-चांपा से 680, मुंगेली से 402, जीपीएम से 141, सरगुजा से 319, कोरिया से 261, सूरजपुर से 264, बलरामपुर से 227, जशपुर से 352, बस्तर से 256, कोंडागांव से 128, दंतेवाड़ा से 65, सुकमा से 26, कांकेर से 447, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 20, अन्य राज्य से 09 मरीज शामिल है। आज प्रदेश में कुल 11223 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। राज्य में आज कुल 190 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 123835 है। आज प्रदेश में 41150 टेस्ट हुए है।



You may have missed