Big News : आपसी रंजिश के चलते रायपुर में दोस्त ने ली दोस्त की जान, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। लॉकडाउन और कोरोना काल में भी अपराधियों के हौसलें बुलंद दिखाई पड़ रहे है। राजधानी रायपुर में आज आपसी रंजिश के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पढ़िए पूरी खबर–
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खमतराई थानाक्षेत्र के बंधवातालाब की है। आज दोपहर मृतक मनीष खाकरकर और आरोपी फिरोज खान उर्फ फाड़ू एक साथ बंधवातालाब भनपुरी के पास खड़े थे इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया और यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि आरोपी फिरोज अपने पास रखे चाकू से मृतक मनीष पर चाकू से ताबरतोड वार कर दिया। जिससे मनीष लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और खून अधिक बहने से मनीष की मौके पर मौत हो गई। वही आरोपी फिरोज मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी–
