Hanuman Jayanti 2021 : इस शुभ मुहूर्त पर ऐसे करे हनुमान जी को प्रसन्न

चैत्र पूर्णिमा – मंगलवार, अप्रैल 27, 2021


पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 पी एम (PM) बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 ए एम (AM) बजे
इस दौरान हनुमान जी, भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है। सत्यनारायण की कथा सुनी जाती है।
हनुमान जी को केसरी रंग भाता है। इसलिए उनकी पूजा में केसरी रंग का अधिक प्रयोग होगा। साफ लाल कपड़ा बिछाएं। हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें।
हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्पित करें। पहले भगवान राम का पूजन करें। उन्हें फूल, फल आदि अर्पित करें।
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को फूल, मिठाई अर्पित करें।
हनुमान जी को खुश करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें और जीवन से सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें।
हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर से की जाए तो हर बिगड़ा काम बन जाता है। कहा जाता है राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे चोला कहते है।
#HanumanJayanti, #HanumanJayanti 2021, Hanuman jayanti,
