भीषण सड़क हादसा छत्तीसगढ़ : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत
गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर कचना धुरवा मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। सिटी कोतवली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन से टकराने पर स्कूटी सवार दो लोगो को मौत हो गई है। दोनों के शरीर पर गहरी चोट के निशान है। दोनों ही सड़क किनारे पड़े हुए मिले।