दुकान में ग्राहक को सामान बेचते पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति, संचालक पर की गई कार्यवाही

धमतरी। 26 अप्रैल आमदी नगर पंचायत में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह अपने दुकान में ग्राहकों को सामान बेचते हुए पकड़ा गया। तहसीलदार और नगर पंचायत की संयुक्त टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और धारा 188 के तहत कार्यवाही की।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत आमदी के महावीर किराना स्टोर्स के संचालक पर यह कार्यवाही की गई है। इसी नगर पंचायत के 3 घरों में अलग-अलग लड़कों की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर 10 लोगों की अनुमति लेकर अनेक लोगों को आमंत्रित कर भोजन कराया जा रहा था। इन तीनों परिवार पर 18900 रूपए की जुर्माना वसूली की गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप और वेल्डिंग दुकान में भी कार्यवाही की गई है। मंगलवार को गोलबाजार स्थित एक किराना व्यापारी शटर बंद कर ग्राहक को सामान दे रहा था। उसके खिलाफ भी जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।
8 दुकानों पर 11500 का लगा जुर्माना
प्रशासन की संयुक्त टीम से लगातार कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में 2 दिनों में 8 दुकानों पर कार्यवाही कर 11500 रूपए की वसूली की। जिसमें अधिक मूल्य के सामान बेचने पर अजय किराना से 500 रूपए कोविड-19 का उल्लंघन करने पर, गणेश किराना 300 रूपए, ओम प्रोविजन 700 रूपए, अमर पान सेंटर पर 3000 रूपए और जब्बार टेलर की दुकान में 3000 रूपए, एसएस पोल्र्टी फार्म 1000 रूपए, रवि एंड कंपनी 500 रूपए, मास्क नहीं लगाने पर एस पोल्र्टी फार्म पर 2500 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
