BIG NEWS : रायपुर के एक फ्लैट में मिली युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश, पुलिस कर रही मामले की जाँच

रायपुर। राजधानी के एक फ्लैट में युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके के डूमरतराई क्षेत्र स्थित हिमालयन हाइट्स के फ़्लैट की है। लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। मृतक युवक का नाम अवधेश कुमार निगम उम्र 35 वर्ष है, जो कि बीते कुछ दिनों से अपने फ्लैट में अकेले ही रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे पारिवारिक कार्यों से बाहर गए हुए थे। सुबह जब पत्नी ने अवधेश को फोन किया तो अवधेश ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिसके बाद इसकी सूचना पत्नी ने पड़ोसियों को दी।
इसे भी पढ़े- BA Pass 3 : बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने लगाई यूट्यूब पर आग, देखे धमाकेदार ट्रेलर
पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए, तो बेड पर अवधेश का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद इसकी सूचना राजेन्द नगर थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
