May 29, 2023

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023: 3500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना द्वारा इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 की नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 3500 पदों के लिए होगी। इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इनटेक भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

भारतीय वायुसेना में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 नवंबर 2022 से शुरू होंगे जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 तक रखी हुई है।

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि नीचे लेख के माध्यम जान सकते हैं। याद रखें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को अवश्य देखें।

इंडियन एयरफोर्स नेवी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष रखी गई है तथा इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तक रखी गई है। आयु सीमा से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी।

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के आवेदकों हेतु आवेदन शुल्क ₹250 लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं तथा स्नातकपास रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को जरूर देखें।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:-

Written Exam
CASB
Adaptability Test-I, and II
Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
Typing Test
Document Verification
Medical Examination

बहुत सारे उम्मीदवार हैं इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उनके मन में सवाल हैं कि हम इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। ऐसे उम्मीदवारों के लिए हम कुछ स्टेप्स सांझा कर रहे हैं जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी।

सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार जारी अधिसूचना को ध्यान पूर्वक देखें।

इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरें, साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर आदि अपलोड करें।

उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना ना भूलें।

सफलता पूर्ण आवेदन के बाद आवेदन फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकलवा ले।

You may have missed