September 26, 2023

RAIPUR JOB : रायपुर में 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला.. जल्दी करें आवेदन.. पढ़िए इससे जुड़ी पूरी खबर


रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक आवेदक 2 से 6 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेला की तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।


जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेला के माध्यम से प्रायवेट क्षेत्र के 09 सेक्टरों (बैकिग एण्ड फायनेंस आई.टी., हैल्थ, टूरिजम, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी) में 46 हजार 616 पदों पर 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, जी.डी.ए., होटल मैनेजमेंट एवं आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, बी. ई. और बी. टेक आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

उक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 6 दिसम्बर तक इस लिंक shorturl.at/cqZ28 अथवा क्यू.आर. के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये आवेदक मोबाईल नं. 94069 22469 अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।