बड़ी खबर: भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प… चीनी सैनिकों को घेरकर पीटते दिखे जवानों का VIDEO वायरल

अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय-चीनी सैनिकों की भिड़ंत का है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 2021 का बताया जा रहा है।

अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों का झड़प।
A video of a clash between soldiers of India and China in Arunachal went viral on social media#Arunachal #IndianArmy pic.twitter.com/stxELNM6Lw
— जनहित खबर छत्तीसगढ़ (JKC NEWS) (@JkcNews) December 14, 2022
दरअसल, 300 से अधिक चीनी सैनिक 17 हजार फीट ऊंची चोटी पर कब्जे की फिराक में थे। ठीक वैसे ही, जैसे 1999 में करगिल में पाकिस्तानी सेना ने किया था। चीनी सैनिकों ने जैसे ही टेम्परेरी वॉल पर लगी तारबंदी को तोड़कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने इनका जमकर मुकाबला किया और इन्हें खदेड़ दिया।