May 28, 2023

Samsung Galaxy M14 5G की लॉन्च डेट का ऐलान: लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स हुए कंफर्म

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने अपकमिंग फोन Samsung Galaxy M14 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. बता दें कि यूक्रेन में लॉन्च होने के बाद अब इस सैमसंग मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट और Amazon पर अलग से एक पेज भी तैयार किया गया है.

Samsung Galaxy M14 5G Launch Date in India
सैमसंग ब्रैंड के इस अपकमिंग फोन को अगले हफ्ते 17 अप्रैल 2023 दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. अमेजन पर बने पेज से एक बात तो कंफर्म हो गई है कि ऑफिशियल लॉन्च के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon पर मिलेगा.

Samsung Galaxy M14 5G Price in India
सैमसंग डॉट कॉम और अमेजन पर गैलेक्सी एम14 5जी के लिए बने पेज से इस बात का पता चला है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग डिवाइस की शुरुआती कीमत 14 हजार रुपये से कम होगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि माइक्रोसाइट पर फोन की कीमत 13XXX का जिक्र किया गया है.

Samsung Galaxy M14 5G Specifications (कंफर्म)
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 5nm पर बेस्ड एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा सेटअप: सैमसंग ब्रैंड के इस लेटेस्ट फोन में आप लोगों को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

बैटरी क्षमता: 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी गैलेक्सी एम14 5जी में जान फूंकने के लिए मिलेगी. अमेजन और सैमसंग साइट पर बने पेज से इस बात की जानकारी मिली है कि फोन की बैटरी 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 27 घंटे तक की इंटरनेट सर्फिंग और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करेगी.

You may have missed