BIG BREAKING: 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद.. 30 सितंबर के बाद रद्दी हो जाएंगे 2 हजार के नोट, इस तारीख तक बदले जाएंगे नोट

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. उसने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपए का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा. इसके अलावा बैंक ने डेडलाइन भी तय कर दी है.

30 सितंबर तक 2000 के नोट बदले जा सकेंगे. इसके बाद सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे. एक दिन में एक व्यक्ति सिर्फ 20000 रुपए ही बदल सकेगा. इस संबंध में आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की भी सलाह दी है.