May 28, 2023

यही है गहने खरीदने का सही मौका: सोने–चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जाने क्या है आज का भाव

रायपुर: आज 23 मई 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार में स्थिरता दिखी है। सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं चांदी की कीमतें एक बार फिर गिर गई हैं। ऐसे में लोगों को शादियों के सीजन में बड़ी राहत मिली है। bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लेटेस्ट रेट क्या हैं?

 

 

सोना के दाम
Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव

 

 

24 कैरेट के भाव
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,999 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,992 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,990 रुपये

 

 

22 कैरेट के भाव
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,713 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,704 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,130 रुपये

 

 

चांदी के दाम
Gold Silver Price Today: चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से कमी आ रही थी। आज बाजार में चांदी कल के मुकाबले 400 रुपये कम में बिकेगी। आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे।

– 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.6 रुपये है।
– 1 किलो चांदी की कीमत 78,600 रुपये है।

You may have missed