भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, सामने आया बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले स्पष्ट बहुमत और कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। भूपेश बघेल इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच थे।


इस मौके पर मीडिया से चर्चा में कहा कि भूपेश बघेल ने कहा “मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदय को सौप है 5 साल पहले जनादेश हमें मिला था और बहुत ईमानदारी से हमने सेवा की अभी जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं हम लोग क्योंकि अब विपक्ष में है तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे।
भूपेश बघेल ने कहा “अब समीक्षा करने से पता चलेगा लेकिन जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं।”
राजभवन पहुँचकर माननीय राज्यपाल महोदय जी को इस्तीफ़ा सौंप दिया है.
छत्तीसगढ़ महतारी की जय! pic.twitter.com/7DFaAR0iTO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 3, 2023
