October 15, 2024

नाश्ता करते समय अचानक बिगड़ी पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत: अस्पताल में कराया गया भर्ती, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख


रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ नेता कवासी लखमा को विधानसभा में माइनर हार्ट के बाद तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है.


इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवासी लखमा की अचानक तबियत बिगड़ने को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ”छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.’

बता दें कि विधानसभा में नाश्ता करते समय पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल कवासी लखमा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी उनसे अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे हैं.


You may have missed