रायपुर BIG NEWS: बिजली विभाग के सबडिवीजन दफ्तर में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारतमाता चौक के समीप भीषण आग लग गयी है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित भारतमाता चौक के समीप आग लगी है।


जानकारी अनुसार बिजली विभाग के सबडिवीजन दफ्तर में यह आग लगी है. विभाग के ट्रांसफार्मर में शार्ट शर्किट की वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है।
Raipur Kota ke bijli transfer me lagi aag#Raipur #aag pic.twitter.com/FKHENVCKiC
— जनहित खबर छत्तीसगढ़ (JKC NEWS) (@JkcNews) April 5, 2024
बिजली विभाग में आग लगने का वीडियो भी आया है जिसमें आग काफी भयावह रूप ले चूका है और तेज धुप की वजह से और भी बढ़ता जा रहा है।
