February 15, 2025

Fire in TRP game zone of Rajkot: राजकोट अग्निकांड से पूरे देश में फैली सनसनी, गेम जोन में आग लगने से 28 लोग हुए जलकर राख


राजकोट: गुजरात के राजकोट से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। राजकोट अग्निकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। शनिवार को हुए इस खौफनाक हादसे ने न जाने कितनों के घर मातम का माहौल बना दिया।


आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में TRP गेम जोन है। इस गेम जोन में शनिवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। अभी तक आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि राजकोट शहर के कालावड रोड पर टीआरपी गेम जोन में आग की घटना ने राज्य भर में हड़कंप मचा दिया है। घटना में मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है। अभी कई लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है।

इसके साथ ही राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गेमिंग एक्टिविटी के लिए बनाए गए फाइबर डोम में आग लग गई थी।

वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी आई वी खेर के अनुसार सयाजी के पीछे टीआरपी मॉल के अंदर शनिवार शाम आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना कर दी गई। अंदर तेजी से जलने वाली वस्तुओं के होने की वजह से आग तेजी से फैलते चली गई।

आग इतनी भीषण थी कि करीब 5 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। स्ट्रक्चर कोलेप्स होने के कारण फायर फाइटिंग में दिक्कत आई। आग में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी पर मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात किए गए। आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर कॉल घोषित किया गया।


You may have missed