September 27, 2023

Realme 8 Pro हुई लॉन्च: जाने इसके फीचर्स और कीमत


भारत में नई Realme 8 Series को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी 8 प्रो और रियलमी 8 को उतारा गया है।


तो चलिए जानते है Realme 8 Series के फीचर्स और कीमत-

बात करें सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की तो फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है और इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ (2400×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है।

बात करें प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज की तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बात करें कनेक्टिविटी की तो फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रा-फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। बता दें कि फोन हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

बात करें इसके कैमरा की तो रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है। फोन के कैमरा ऐप में टिल्ट-शिफ्ट, एआई कलर पोर्ट्रेट, अल्ट्रा 108MP मोड, सुपर नाइटस्केप, एक्सपर्ट, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो जैसे फीचर्स मिलेंगे।

बात करें इसके बैटरी की तो 4500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 50 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 17 मिनट में 50 प्रतिशत और 0-100 प्रतिशत महज 47 मिनट में चार्ज हो जाती है।

बात करें इसके डाइमेंशन की तो फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.6 ×73.9×8.1 मिलीमीटर और वजन 176 ग्राम है।

बता दे कि इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Infinite Blue, Illuminating Yellow और Infinite Black। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है।

वहीं, फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की पहली सेल 25 मार्च दोपहर 12 बजे Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *