March 24, 2023

तबादला BREAKING: जारी हुआ दर्जनों थाना प्रभारियों के तबादला आदेश, देखे लिस्ट

रायपुर। प्रदेश के अलग अलग जिलों में पदस्थ 12 निरीक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गयी है। ये आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है।

पढ़े- नाइट कर्फ्यू BREAKING: रायपुर जिले में हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान, अब इतने बजे तक बंद हो जाएंगी दुकान

जारी लिस्ट में जिन पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले हुये हैं, उनमें से रायपुर सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू को बलरामपुर, गोपाल सिंह धूर्वे को सूरजपुर से महासमुंद, अजय कुमार सिंहा दंतेवाड़ा से बेमेतरा, रामकुमार साहू गरियाबंद से रायपुर , स्वाती मिश्रा राजनांदगांव से रायपुर, विपिन कुमार लकड़ा धमतरी से सूरजपुर, कु सरोज टोप्पो रायगढ़ से सरगुजा, जवाहर लाल गायकवाड़ कांकेर से कोरिया, अमित कुमार बेरिया पीटीएस मैनपाट से रायपुर, रूपक शर्मा रायपुर से जांजगीर चांपा, मीणा महिलकर बिलासपुर दुर्ग, मनीष सिंह परिहार गौरेला पेंड्र्ा मारवाही से जांजगीर चांपा भेजा गया है।