पुलिस की दबिश: बड़ा दाव लगाकर होटल में जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक बड़े होटल में होली के दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 04 लाख 55 हजार रूपये एवं ताशपत्ती जब्त किया गया है।


पढ़े- मदिरा प्रेमी ध्यान दे: शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में किया गया बदलाव
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैट्रिसियंश होटल में जुआ खेले जाने की मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उक्त होटल मेें दबिश दी। होटल में उस समय बड़ा दांव खेला जा रहा था।
पुलिस ने मौके से 4 लाख 55 हजार रूपये एवं तासपत्ती जब्त करते हुए 5 आरोपियों प्रमोद अग्रवाल पिता गिरधारी लाल, निवासी चांपा, मनीष अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल, निवासी बिल्हा, विवेक अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल, निवासी सरजू बगीचा बिलासपुर, योगेश अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल, निवासी बिल्हा और सतीश अग्रवाल पिता लखन अग्रवाल निवासी चांपा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।
