September 20, 2024

नोटों का बंडल देख चोर को आया हार्ट अटैक, कराया गया अस्पताल मे भर्ती


बिजनौर। उत्तरप्रदेश के बिजनौर से एक खबर आ रही है जहां चोरी के बाद बैग में ढेर सारी नकदी देखकर मारे खुशी के एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया तो साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी वजह से दोनों पुलिस की पकड़ में भी आ गए।


पढ़िये पूरी खबर-

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के चौराहे पर उरूज हैदर के जनसेवा केंद्र से 16-17 फरवरी की रात 7.04 लाख रुपए नकदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी। पुलिस ने नौशाद और एजाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 3.70 लाख रुपए नकदी, 2 तमंचे और 1 बाइक बरामद की है।

पढ़े- सुपरस्टार रजनीकांत को नवाजा गया दादा साहेब फाल्के अवार्ड से

पुलिस हिरासत में नौशाद ने बताया कि चोरी के बाद बैग मे इतनी नकदी देखकर एजाज को खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। उसे जिला मुख्यालय पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसके इलाज में सवा लाख रुपए लग गए। नौशाद भी 1.30 लाख रुपए जुए में हार गया। पुलिस इनके खर्चो से ही इन तक पहुंच पाई और चोरी के मामले को सुलझा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *