March 27, 2023

BIG NEWS: डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ स्थित धार्मिक स्थल मां बम्लेश्वरी मंदिर में इस बार भी नवरात्र पर्व का आयोजन नहीं होगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है।

पढ़िए पूरी खबर-
जानकारी के अनुसार मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि 13 अप्रैल से नवरात्र पर्व शुरू हो रहा है। गौरतलब ​है कि प्रसिद्ध पीठ मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में हर साल हजारों की संख्या में नवरात्र में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और माता के दर्शन करते हैं न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश के कई ​हिस्से से लोग यहां पहुंचते हैं।