October 15, 2024

कोरोना गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन के निर्देशों का पूरी निष्ठा के साथ करें पालन – रंजना साहू


धमतरी। कोविड महामारी की दूसरी लहर बहुत ही चिंता जनक व भयावह है, लगातार संक्रमितों की संख्या बढऩे से अनेकानेक समस्याएं आ रही है ऐसे समय में जिला प्रशासन के द्वारा धमतरी जिले में फैलते कोरोना के चैन को तोडऩे 15 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है, ऐसे समय में हम सबका कर्तव्य है कि हम सब पूरी निष्ठा के साथ कोरोना गाइड लाइन के साथ ही लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन करे, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू ने लॉकडाउन के बाद निवेदन कर अपील करते हुए कहीं।


आगे विधायक साहू ने कहा कि कोरोना का संक्रमण सामूहिक जागरूकता से ही खत्म की जा सकती है, हम सबका कर्तव्य है कि हम सब इस लड़ाई में सहभागी बनकर स्वयं, परिवार को सुरक्षित रखे व अन्य लोगों को भी सुरक्षा उपाय बरतने की अपील करें। कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा प्रभावी है, ऐसे समय में हमें और अधिक जागरूकता का परिचय देने की आवश्यकता है, अनावश्यक घरों से निकलने से बचें, बहुत ही जरूरी सामान की आवश्यकता होने पर ही घर से निकले, संक्रमण से बचने डॉक्टरों द्वारा जो सबसे अधिक कारगर उपाय मास्क का उपयोग, एक दूसरे से मिलते समय उचित दूरी का पालन करने को कहा जा रहा है, उसका कड़ाई से पालन करे। शासन के द्वारा जारी गाईड लाइन में पात्र व्यक्ति टीकाकरण सेंटर में जाकर टीका जरूर लगावे व लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। हम सब इस बात का जरूर ध्यान रखें की घर पर रहे, सुरक्षित रहे व केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा समय समय मे जारी निर्देशों का पालन कर कोरोना महामारी को खत्म करने में अपनी-अपनी भूमिका तय करें, ताकि पूरे देश में कोरोना महामारी से विजय प्राप्त कर सके ।


You may have missed