September 29, 2023

कोरोना BREAKING CG : शादी समारोह में इस गांव के लोगों को सामिल होना पड़ा महंगा, 135 लोग हुए कोरोना संक्रमित


जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा जिले से इस बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही गांव के 135 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


इसे भी पढ़ें– कोरोना BREAKING : लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से दहल रहा छत्तीसगढ़, जाने आज किन जिलों से कितने मरीज आए

मिली जानकारी के अनुसार सक्तीगुड़ी गांव नया हॉटस्पॉट बन गया है। 5 सौ की आबादी वाले गांव में अब तक 135 लोग संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल सभी का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें– लैपटॉप : ZenBook Duo 14 और ZenBook Duo Pro 15 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

जानकारी के अनुसार बलौदा ब्लॉक के सक्तीगुड़ी में हाल ही में शादी समारोह संपन्न हुआ है। बताया जा रहा है ​कि गांव के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं तबीयत खराब होने पर कोरोना की जांच कराई तो 135 की रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं अब गांव के मुख्य द्वार पर बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *