March 27, 2023

15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स पहुंचे रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जारी की तस्वीर

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T. S. Singh Deo) ने रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन (Remadecivir injection) की खेप पहुंचने की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया कि 15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स (Ramsesvir’s Vials) रायपुर पहुंच गए हैं। सीजीएमएससी के गोदाम में ले जाने के बाद इनकी गिनती और स्टोरेज किया जाएगा, जहां से कोरोना मरीजों के लिए तत्काल अस्पतालों को भेजा जाएगा।