May 20, 2024

BIG NEWS : राजधानी में करोड़ों रूपए की ठगी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करोड़ों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि शातिर ठग ने बिल्डर बनकर केनरा बैंक से 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रूपए की ठगी की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने फर्जी चेक लगाकर बैंक के रायपुर शाखा से 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रूपए निकाले है। जिसके बाद वह फरार हो गया। बैंक ने जब चेक की राशि लेने बिहार के संबंधित सरकारी विभाग के संपर्क किया तब असलियत का खुलासा हुआ। बैंक वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


पुलिस के मुताबिक नागपुर के वर्धा रोड राजीव नगर निवासी सुभाष हरिश्चंद्र काली ने 8 मार्च 2021 को टाटीबंध स्थित केनरा बैंक में चालू खाता खुलवाया खाता खुलवाते समय उसने स्वयं को विष्णु लक्ष्मी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रोपराइटर बताया था। साथ ही उसी फर्म के नाम पर खाता खोला था। आरोपी ने सात चेक लगाकर कुल रकम का आहरण किया है। दरअसल ठग ने बिहार रोड कार्पोरेशन लिमिटेड का चेक लगाया था। जबकि वह चेक उनके चेकबुक में ही नहीं था। जिसके बाद खुलासा हुआ कि ठग महाराष्ट्र का रहने वाला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed