January 26, 2025

RAIPUR BREAKING: चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी


रायपुर। राजधानी के उरला बाजार चौक पर सब्जीा लेने पहुंच 4 युवकों पर 10-12 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी, उसमें आखिरकार दम तोड़ दिया है।


जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की देर शाम रायपुर के उरला बाजार चौक पर बालोद और गरियाबंद निवासी आरआर इस्पाित में काम करने वाले चार युवक सब्जीर लेने गए थे, तभी कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे, इस पर सब्जीा लेने गए युवकों ने उन्हेंथ गाली-गलौज करने से मना किया तो वे भड़क गए।

कुछ देर बाद करीब 10 से 12 युवक दोबारा मौके पर पहुंचे और 22 वर्षीय होमन लाल चिराग निवासी नवागांव बालोद, त्रिलोक चंद निवासी गरियाबंद, ईश्वचर निवासी खैरीडीह और राहुल ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में होमन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं अन्या तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं हमला करने के बाद हमला करने वाले युवक मौके से फरार हैं। आरोपी अब भी पुलिस की गिरिफ्त से बाहर है।


You may have missed