March 29, 2024

राजधानी के एक इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोगों की फंसे होने की आशंका


दिल्ली के मुंडका की इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई है. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. चीफ फायर ऑफिस अतुल गर्ग ने कहा कि अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू जारी है. अभी तीसरी मंजिल की तलाशी हो रही है.


बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुंडका इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिल्डिंग से लगातार शवों को निकालने का सिलसिला जारी है.

पीसीआर कॉल से हुई जानकारी
आज शाम 04.45 बजे एक ऑफिस में आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई. कॉल की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में लग गई. पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.