‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट, शो से छुट्टी लेकर गई थी जर्मनी, बायां घुटना बुरी तरह जख्मी

मुंबई : टेलीविजन का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबिता जी’ यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि बबीता जी इन दिनों काम से ब्रेक लेकर जर्मनी (Germany) में वेकेशन पर गईं हैं। वहीं मुनमुन दत्ता का छुट्टियों के दौरान एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उनके बाएं पैर का घुटना बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके चलते उन्हें अपनी ट्रिप को बीच में ही खत्म करके घर वापस आना पड़ रहा है।


इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दी हैं। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘जर्मनी में एक छोटी सी दुर्घटना में मेरे बाएं घुटने में बहुत चोट लग गई थी, इसलिए मुझे अपनी यात्रा कम करनी पड़ी और घर वापस आना पड़ा।’ उनके इस खबर से उनके फैंस काफी परेशान हैं। वो उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
