May 28, 2023

‘द केरल स्टोरी’ में नज़र आई अदा शर्मा का जन्मदिन आज: रियल लाइफ में है बिंदास, देखें स्टनिंग तस्वीरें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के चलते लगातार हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. अदा शर्मा ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी को मात दे दी है. फिल्म को लेकर चाहे कितना ही विवाद क्यों न हो लेकिन अदा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है.

 

 

अदा शर्मा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अदा के सिर पर बचपन से ही अदाकारी का भूत सवार हो गया था. वह दसवीं क्लास में थी जब उनकी इस ओर रूचि बढ़ने लगी. उन्हें अपने पेशन को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी. लेकिन मां-बाप के कहन के कहने के बाद अदा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया.

 

 

एक्टिंग की शुरुआत से पहले अदा ने खुद को डांस में निखारा. एक्ट्रेस जैज, सालसा और बैलेट जैसे डांस फॉर्म में माहिर हैं. अदा ने एक हॉरर फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अदा शर्मा बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, तलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

 

 

अदा शर्मा पर्दे पर भले ही सादगी वाले किरदार निभाती हैं. लेकिन असल जिंदगी में द केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस हैं. इस बात का सबूत उनके सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें देती हैं. जिन्हें देखकर हर कोई अदा की अदा पर फिदा हो जाता है.

 

 

अदा शर्मा अपनी नए-नए पोस्ट के साथ हमेशा अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर स्ंटट बेस्ड वीडियोज और अपनी डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जिन्हें देखना एक्ट्रेस के फैंसो काफी पसंद करते हैं.

 

 

You may have missed