October 15, 2024

अनोखा मामला: युवक के पेट से निकला गर्भाशय, डॉक्टर भी हुए हैरान


धमतरी: छत्तीसगढ़ में एक दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को कांकेर क्षेत्र का 27 वर्षीय को उसके परिजन पेट में दर्द और दाहिनी जांघ में सूजन के इलाज के लिए उपाध्याय धमतरी जिले से उपाध्याय नर्सिंग होम लेकर आए थे.


डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने युवक की जांच की. जांच में हर्निया का फंसा होना और दोनों तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना बताया गया और ऑपरेशन की सलाह दी गई.

जब युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया जा रहा था तो एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया जो कि गर्भाशय और नसबंदी की नली थी. साथ ही अंडकोष की दोनों तरफ की गोली दांयी तरफ पेट में थी, चूंकि यह बहुत ही दुर्लभ मामला था.


You may have missed